Rahul Gandhi news: कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिर से आए चर्चाओं में उनके इस अंदाज की हो रही चर्चा।
हाल ही में राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो साजा किया जिसमे वो एक uber driver से मिले जिसका नाम सुनील उपाध्याय हैं जो एटा का रहने बाला हैं और अपनी फैमिली के साथ दिल्ली मे रहता हैं जो एक कैब ड्राईवर हैं।
सुनील से कैसे मिले राहुल गांधी
सुनील उपाध्याय ने बताया की जब उनके पास नई बुकिंग आई जो राहुल गांधी की थी तो उन्हें तो विश्वास भी नही हो रहा था की राहुल गांधी ने उबर केब बुक किया।
और सुनील बताते हैं कि अगले ही दिन राहुल गांधी का फोन आया जो सुनील से फिरसे मिलने को बोला पूरी फैमिली के साथ सुनील और उनका पूरे परिवार को एक रेस्टोरेंट में ले जाने के लिए कहा।
राहुल गांधी ने बताया
Rahul Gandhi ने बताया कि जब वो कैब ड्राइवर से मिले और उससे बात चीत की तो पता चला की सुनील उपाध्याय जो एटा का रहने बाला हैं जो अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली में रहता हैं।
उसका गुजारा बहुत तंगी से चल रहा हैं महगाई के चलते वो जितना कमाता हैं वो पूरा ही चर्चा में चला जाता हैं ऐसे में वो क्या ही बचाएगा और क्या आपने भविष्य के लिए जोड़ेगा।
ऐसे मे जैसे आपने परिवार का गुजर बसर करेगा राहुल गांधी कहते हैं की वो जरूर आपने राज्यों में आम आदमी के लिए ऐसा कानून बनाएंगे जिससे आम आदमी की आमदनी बड़े और वो अपने परिवार और भविष्य के लिए कुछ अच्छा कर सके। राहुल गांधी ने कहा कि आमदनी है कम और महंगाई से लोग का निकल राहा दम
राहुल गांधी सुनील के परिवार के साथ
वीडियो में बात चीत के दौरान सुनील राहुल गांधी से कहते हैं की दिल्ली के जितने की पुराने हाइवे हैं वो कांग्रेस के दौर मे ही बने थे।
Rahul Gandhi News: राहुल गांधी का अलग अंदाज आ रहा लोगो के सामने
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब अपने इसी अलग अंदाज के लिए जाने जा रहे हैं। जबसे उन्होंने भारत जोड़ो याता शुरू की हैं तभी से वो आम लोगो और कि जिन्दगी कैसे चल रही ग्राउंड लेवल पर आज अभी लोग किस तरह रहते हैं और उन्हें क्या क्या समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
हाल ही के कुछ सालों मे ये देखने को मिला है ही अब राहुल गांधी ग्राउंड लेवल पर जाके लोगो से मिल रहे हैं और जमीनी हकीकत को जान पा रहे जो किसी भी नेताओ को ऊपर बैठ के तो नही दिखता होगा।
लोगो को राहुल गांधी का ये अंदाज बहुत पसंद आ रहा है।
सुनील उपाध्याय के परिवार ने क्या कहा
सुनील उपाध्याय के परिवार ने कहा कि उन्होंने तो कभी कल्पना तक नही की थी की राहुल गांधी उन्हें मिलेंगे और रेस्टोरेंट में ले जाए।
और उनके साथ बैठ के खाना खाएंगे। सुनील की धर्मपत्नी बताती है की उन्हें यह एक सपने की तरह लगा क्योंकि ऐसा सोच भी नही सकते थे कि राहुल गांधी उनके पूरे परिवार के साथ रेस्टोरेंट में बैठ के बात चीत करेंगे।
लेटेस्ट न्यूज यहां पाए।
2 thoughts on “Rahul Ghandhi News: राहुल गांधी फिर से हैं चर्जाओ मैं वीडियो हुआ वायरल।”